हिंदू नववर्ष के तीसरे माह में रखना जाने वाला वट सावित्री व्रत जल्द ही पड़ने वाला है.



वट सावित्री व्रत ज्येष्ट माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को पड़ता है.



जानते हैं साल 2024 में किस दिन पड़ेगा यह खास व्रत



साल 2024 में वट सावित्री व्रत 6 जून, को रखा जाएगा.



इस दिन सुहागिन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा करती हैं.



इस दिन वट यानि बरगद के पेड़ की पूजा करने से पति और परिवार पर भगवान की कृपा बनी रहती है.



इस व्रत को करने से पति की आकाल मृत्यु का खतरा चल जाता है.



इस दिन सुहागिन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा करती हैं.



पूजा के दौरान बरगद के पेड़ को कलावा भी बांधा जाता है.