हिंदू नववर्ष का तीसरा महीना ज्येष्ठ का होता है.



ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हनुमान जी की आराधना के लिए लाभकारी माना जाता है.



ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जानते हैं.



इन्हें बुढ़वा मंगल भी कहते हैं.



साल 2024 का पहला बड़ मंगल 28 मई को है.



बड़ा मंगल से हनुमान जी और श्रीराम से गहरा नाता है.



इस दिन को हनुमान भगवान की पूजा को सबसे सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.



मान्यता है कि बड़े मंगल पर बजरंगी की पूजा करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से राहत मिलती है.



ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को ही हनुमान जी ने बूढ़े वानर का रूप लेकर भीम से युद्ध किया था.



इसी वजह से ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को हनुमान जी के वरिष्ठ रूप की पूजा की जाती है.