भगवान श्रीकृष्ण विष्णु जी के 8वें अवतार थे.



क्या आपको इस बात का ज्ञात है कि आखिर श्री कृष्ण की मृत्यु कब और कैसे हुई थी



एक बार श्रीकृष्ण वन में पीपल के पेड़ के नीचे ध्यान लगाकर बैठे थे.



जरा नाम का एक बहेलिए (शिकारी) ने उन्हें हिरण समझकर उन पर तीर चला दिया.



तीर उनके पैरों में लगा और उनकी मृत्यु हो गई.



इसके बाद, श्रीकृष्ण ने नदी किनारे अपना मानव शरीर त्याग दिया और बैकुण्ठ या गोलोकधाम चले गए.



श्रीकृष्ण ने जहां अपने शरीर का त्याग किया था, वो जगह गुजरात में सोमनाथ के पास स्थित है.



उस समय श्री कृष्ण की उम्र 125 वर्ष थी.



जिस जगह पर श्री कृष्ण भगवान को तीर लगा था वो भालका तीर्थ के नाम से प्रसिद्ध है.