ज्योतिष शास्त्र में कहा जाता है, की नमक घर में पॉजिटिविटी लाता है.



आइए जानते हैं, नमक के ये कुछ सरल उपाय



जिससे आप जीवन की कई समस्या आसानी से दूर कर सकते हैं.



अगर किसी व्यक्ति को मानसिक तनाव है, या मन अशांत है.



तो उस व्यक्ति को नमक के पानी से स्नान करना चाहिए, उससे आपको आराम मिलेगा.



घर में हमेशा नमक को कांच के बर्तन में 2-3 लौंग डालकर ही रखना चाहिए



इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.



ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में नमक के पानी से पोछा लगाने



से नकारात्मकता दूर हो जाती है.



यदि आप नमक के ये कुछ सरल उपाय समय अनुसार करते हैं



तो यह बहुत ही फलदायक होता है.