होली के त्यौहार का हिंदू धर्म के लिए विशेष महत्व है.



इस दिन कुछ कार्य करने से दोष और भय से मुक्ति मिलती है और आपको धन लाभ भी होता है.



आइए जानते हैं, कि वह क्या उपाय हैं खुल जाएगी आपकी किस्मत.



अगर आपके बिजनेस में आपको बार बार घाटा हो रहा है.



तो आप बिजनेस में लाभ के लिए यह उपाय कर सकते हैं.



आप होली के दिन एक पीले रंग के कपड़े में काली हल्दी



11 गोमती चक्र, 11 कौड़ियां और एक चांदी का सिक्का रख गांठ लगा लें



इसके बाद बिना किसी को बताए होली की 11 परिक्रमा करें



साथ ही में 108 बार इस मंत्र का जाप भी जरूर करें



'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः'



परिक्रमा के बाद सीधा पोटली लेकर आए और अपने घर की तिजोरी या अलमारी के स्थान पर रख दें.



ऐसा करने से देवी लक्ष्मी सदैव आपके घर में वास करेंगी.



Thanks for Reading. UP NEXT

भोजन करने का सही तरीका क्या है? शास्त्रों से जानें

View next story