पर्स का प्रयोग धन को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है



पर वास्तु अनुसार कहा जाता है, कि पर्स में यह कुछ चीजें नहीं रखनी चाहिए



ये कुछ ऐसी चीजें हैं जो धन की आवत में रुकावट डालती हैं



आइए बताते हैं कि वो कौनसी चीजें हैं जिन्हें आपको अपने पर्स में नहीं रखना चाहिए



कहा जाता है कि पर्स में देवी-देवताओं की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए
 



लेकिन आप धार्मिक चिह्न तथा परिवार के लोगों की तस्वीर रख सकते हैं



इसके अलावा कभी कागज के नोट को पर्स में मोड़कर नहीं रखना चाहिए



वास्तु अनुसार उधार लिया हुआ धन भी अपने पर्स में नहीं रखना चाहिए



तथा अपने पर्स में कभी अपने खर्चों के बिल भी नहीं रखने चाहिए.



वास्तु के अनुसार ये सभी चीजें धन को रोकती हैं और व्यक्ति को गरीब बना देती हैं.