तुला राशि के लोगों को आज अपने रहन-सहन के स्तर में बदलाव लाना होगा.



आप आज देर रात तक जागने से बचें.



और व्यवसाय में आप लोगों के प्रति विश्वास बनाएं रखें,



तभी आप उनसे काम ले पाएंगे.



आज आप अपने कामों पर पूरा फोकस रखें, तभी



वह आसानी से पूरे होते दिख रहे हैं.



आपको कारोबार में किसी बड़े जोखिम को उठाने से बचना होगा.



व्यक्तिगत मामलों में आपको सजकता से आगे बढ़ना होगा.



संतान से कोई गलती होने पर आज आप उनसे नाराज हो सकते हैं.