हिंदू धर्म में नवरात्रि को बहुत ही पवित्र त्यौहार के रूप में मनाया जाता है



और नवरात्रि में अष्टमी तिथि के दिन मां गोरी पूजा की जाती है



ज्योतिष शास्त्र में कहा जा रहा है कि इस बार इन 5 राशि वालों के लिए यह अष्टमी तिथि शुभ रहेगी



आइए जानते हैं 16 अप्रैल यानी अष्टमी तिथी के दिन कौनसी 5 राशि शुभ रहेंगी



इन राशियों में पहली राशि है, वृषभ राशि



इन राशि वाले लोगों के रुके हुए काम पूरे होंगे और बड़ी संपत्ति का लाभ होगा



कर्क, इन लोगों को करियर में तरक्की मिलेगी और इनके जीवन में धन की बरकत होगी



कन्या राशि के लोगों के लिए धन लाभ और किसी यात्रा पर जानें के योग बन रहें हैं



मकर राशि, घर में खुशहाली आएगी और करियर में अच्छे लाभ प्राप्त होंगे



मीन राशि के लोगों को खर्चों में राहत मिलेगी और परिवार के वाद विवाद भी दूर होंगे.