चंद्रमा के 12वें भाव में होने से खर्चों में
वृद्धि हो सकती है, सतर्क रहें.


ऑफिस का कार्य घर से करने की स्थिति
बन सकती है, इसे सकारात्मक रूप में लें.


कार्यस्थल पर दूसरों की बातों पर भरोसा न करें,
कुछ लोग आपको भ्रमित कर सकते हैं.


आत्मबल के आधार पर सफलता के
नए रास्ते खुलेंगे, आत्मविश्वास बनाए रखें.


पारिवारिक वातावरण को मधुर बनाए
रखने के लिए एक-दूसरे का सम्मान करें.


बिजनेसमैन अपने कर्मचारियों को
समय-समय पर प्रोत्साहित करें.


खराब दिनचर्या आपकी गिरती
सेहत का कारण बन सकती है.


संतान की शिक्षा से जुड़े फैसले
सोच-समझकर लें और उनकी सहमति जरूर लें.


स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार और
नियमित दिनचर्या अपनाएं.