भाई दूज और रक्षाबंधन भाई-बहन के

प्रेम व स्नेह के प्रतीक का पर्व है.

रक्षाबंधन में बहन भाई की कलाई

पर रक्षासूत्र बांधती है.

वहीं भाई दूज पर बहन भाई का

तिलक करती है.

लेकिन बात करें कि कौन-सा पर्व

सबसे प्राचीन है तो,

रक्षाबंधन का पर्व भाई दूज की

अपेक्षा प्राचीन या पुराना है.

रक्षाबंधन वैदिक काल से जुड़ा है और

भाई दूज पौराणिक काल से.

रक्षाबंधन का उल्लेख महाभारत से लेकर

पुराणों में भी मिलता है.

भाई दूज का उल्लेख स्कंद पुराण और

नारद पुराण में मिलता है.

रक्षाबंधन की कथा इंद्राणी-इंद्र और

द्रौपदी-कृष्ण से जुड़ी है.

वहीं भाई दूज की कथा यमराज

और यमुना से जुड़ी है.