घर में तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ होता है.



वास्तु के अनुसार घर में तुलसी का पौधा लगाने की



सही दिशा उत्तर पूर्व (North East)होने चाहिए.



उत्तर दिशा को भी तुलसी का पौधा रखने के लिए उत्तम माना जाता है.



इन दोनों दिशा को पॉजीटिव एनर्जी या सकारात्मक ऊर्जा की दिशा माना जाता है.



इस दिशा में तुलसी का पौधा रखने से घर में खुशियां आती हैं.



उत्तर दिशा को पैसों और धन समृद्धि की दिशा माना गया है.



पूर्व दिशा से सूर्योदय होता है, इस दिशा को विकास की दिशा कहा गया है.



इसलिए आप तुलसी का पौधा रखने के लिए इन दिशा को चुन सकते हैं.