हिंदू धर्म में तुलसी की माला का बड़ा महत्व है.



जो व्यक्ति तुलसी की माला पहनता है उसे कई लाभ होते हैं.



साथ ही घर में समृद्धि आती है और मन प्रसन्न रहता है.



लेकिन तुलसी की माला पहनने से पहले कुछ परहेज करना चाहिए.



आइए जानें तुलसी माला पहनने से पहले किन बातों का ध्यान रखें.



तुलसी माला धारण करने से पहले मांस-मदिरा का त्याग करें.



और तुलसी माला पहनने वाले लोग लहसुन व प्याज को छोड़े.



इस माला को धारण करने से पहले जल से धो लें.



कभी भी तुलसी की माला और रुद्राक्ष एक साथ न धारण करें.



साथ ही तुलसी की माला बार-बार भूलकर भी नहीं उतारना चाहिए.