तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ उलझने लेकर आने वाला है.



आप अपने कामों के समय से पूरा न होने के कारण परेशान रहेंगे,



जिसके कारण आप अपने पिताजी से सलाह मशवरा कर सकते हैं.



आपके आसपास यदि कोई वाद-विवाद हो, तो आप



उसमें चुप लगाएं, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है.



विद्यार्थियों को इधर-उधर के कामों को छोड़कर अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करना होगा.



आज आपकी तरक्की के लिए नए-नए मार्ग खुलेंगे,



लेकिन आपने यदि पहले कहीं धन का निवेश किया था,



तो उससे आपको कोई नुकसान होने की संभावना बनती दिख रही है.