वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पेड़-पौधे लगाना चाहिए.



पेड़-पौधे लगाने की सही दिशा वास्तु में बताई गई है.



ऐसा करने से घर की परेशानियां दूर होती हैं.



सीताफल का पेड़ घर में वास्तु के अनुसार लगाने से मां लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहती है.



तो आइए जानें घर की किस दिशा में सीताफल का पेड़ लगाएं.



वास्तु के अनुसार सीताफल का पेड़ घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है.



इससे मां लक्ष्मी, कुबेर देव और गणेश जी प्रसन्न होते हैं.



और सीताफल का पेड़ घर की उत्तर-दक्षिण दिशा में कभी भी ना लगाएं.



मां लक्ष्मी की पूजा करते समय सीताफल चढ़ाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है.



गणेश जी की पूजा में सीताफल चढ़ाएं, बुध दोष से छुटकारा मिलेगा.



साथ ही सीताफल खाने से मन शांत रहता और सोचने-समझने की क्षमता बढ़ती है.



Thanks for Reading. UP NEXT

द्रौपदी के ये नाम देते हैं मनुष्य के जीवन को बड़ी सीख

View next story