वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन



सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है.



आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे



और आप अपने घर की साज-सज्जा पर भी पूरा ध्यान देंगे.



आप परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर



कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे.



परिवार में कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है.



यदि आप किसी संपत्ति की खरीदारी करने के



लिए सोच विचार कर रहे थे



तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें.