तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन नुकसानदायक रहने वाला है.



व्यापार में यदि आपने किसी को पार्टनर बनाया,



तो उससे आपका कोई नुकसान हो सकता है.



आप अपने खान-पान पर नियंत्रण बनाएं रखें,



तभी आप काफी सारी समस्याओं से आसानी



से बाहर निकलने में सफल हो सकते हैं.



आपको कुछ अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी



और किसी को अधिक मात्रा में धन उधार ना दें,



नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है.