धनु राशि के लोगों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है.



आप मन से लोगों का भला सोचोगे, लेकिन लोग उसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं.



और आप किसी की कही सुनी बातों में आकर लड़ाई-झगड़े में ना पड़े,



नहीं तो इससे आपको कोई नुकसान होने की संभावना है.



आज आप अपने बिजनेस के कामों पर पूरा ध्यान दें,



तभी आप अपनी योजना से अच्छा धन कमा पाएंगे.



संतान से आपकी किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है,



लेकिन आप उनके मन में चल रही उलझनों को जानने की कोशिश करें.



कार्यक्षेत्र में आपको किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना है.