मेष राशि-
छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं


वृषभ राशि-
आपके पिताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं


मिथुन राशि-
कार्य क्षेत्र में आप टीमवर्क के जरिए किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे.


कर्क राशि-
संतान को यदि कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरी उतरेगी.


सिंह राशि-
जीवनसाथी के लिए किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत करा सकते हैं.


कन्या राशि-
सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को कोई अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है .


तुला राशि-
आपको अपनी माताजी से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा.


वृश्चिक राशि-
परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण डिसीजन ना ले


धनु राशि-
किसी काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है


मकर राशि-
कार्य क्षेत्र में आप कुछ योजनाओ में बदलाव करेंगे


कुंभ राशि-
आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा.


मीन राशि-
अपने कामों को लेकर प्लानिंग करनी होगी, तभी आप आगे बढ़े