कहते हैं जो हर परिस्थिति में प्रसन्न रहता है, चाहे कितना
ही दुख हो तो ये ईश्वर की कृपा का संकेत है.


जब आप पर भगवान का आशीर्वाद होता है तो व्यक्ति गलत
रास्ते पर जाने से पहले अनायास ही मन बदल लेता है.


इसका मतलब यह माना जाता है कि कोई दैवीय शक्ति आपको
अनिष्ट करने से रोक रही है.


पूजा के दौरान दीपक की लौ का एकदम ऊपर
की ओर उठना ईश्वर की कृपा का संकेत है.


पूजा करते समय आंखों में आंसू आना, इस बात
का संकेत है कि प्रभु आपकी पूजा से प्रसन्न हैं.


आप पूजा कर रहे हों और कोई अतिथि घर आ जाए तो
ये आपकी पूजा भगवान ने स्वीकार की इसका संकेत है.


भगवान के पूजन के समय रोजान गौ माता का घर की चौखट
पर आना ये संकेत है कि आपकी मनोकामना जल्द सिद्ध हो सकती है.


भगवान जब व्यक्ति पर प्रसन्न होते हैं तो मुश्किल घड़ी
में भी उसे आर्थिक या मानसिक रूप से परेशानी महसूस नहीं होती.