माह-ए-रमजान के मुबारक महीने की शुरुआत हो चुकी है.

इस महीने रोजा रखने के साथ ही कुछ अन्य नियमों का पालन करना चाहिए.

रमजान में खासकर मुसलमानों को कुछ कामों से तौबा करना चाहिए.

जान लीजिए कौन से काम रमजान के महीने में न करें.

रोजे के दौरान रोजेदारों को पूरे दिन सोने से बचना चाहिए.

रमजान में बुरे शब्दों का इस्तेमाल करने और गुस्से से दूर रहें

रमजान में रोजेदार नमाज न छोड़ें, इससे रोजे का सवाब नहीं मिलता.

रोजा रखते हुए गाना सुनने और फिल्म देखने से भी बचना चाहिए.

रोजा सिर्फ भूखा-प्यासा रहना नहीं बल्कि आंख, कान और जीभ का भी होता है.

इसलिए इस समय बुरा देखने, सुनने और बोलने से तौबा करना चाहिए.