स्वप्न शास्त्र के अनुसार नींद में आए सपने हमें आने वाले
शुभ-अशुभ समय का संकेत देते हैं.


सपने में बार-बार सर्प के आने के मायने भी
अलग-अलग होते हैं.


सपने में सांप का डसना अशुभ होता है, इसका अर्थ है
आप गंभीर बीमारी से जूझ सकते हैं.


सपने में सांप आपके पीछे पड़ा हो लेकिन काट न पाए तो
समझ लीजिए किसी बड़ी समस्‍या का अंत होने वाला है.


सपने में मुंह खोले हुए सांप दिखाई दे तो ये किसी आपके
अपने के विश्वासघात का संकेत देता है.


मरा हुआ सांप सपने में दिखाई देना शुभ नहीं है, ये राहु
दोष के उत्पन्न होने का ईशारा करता है.


बार-बार सपने में सांप दिखे तो इसका अर्थ है. परिवार
पर पितृदोष का संकट मंडरा रहा है.


सांप बिल में जाते दिखाई दे तो इसका मतलब है कि
आपको अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है.