हमारी रोजमर्रा की आदतें ही हमारे जीवन को बनाने
और बिगाड़ने का काम करती हैं.


सफलता के लिए सिर्फ कड़ी मेहनत ही नहीं बल्कि
व्यक्ति को अपनी आदतों पर भी ध्यान देना पड़ता है.


सफलता के लिए कभी शॉर्टकट नहीं अपनाएं. ये पलभर
का सुख देती है लेकिन भविष्य में हानि पहुंचाती है.


दूसरों की निंदा करना, झूठ बोलना ये आदतें व्यक्ति को
असफलता की ओर ले जाती है.


जिस घर में स्त्रियों का अपमना होता है, उन्हें हर समय
नीचा दिखाया जाता है वो लोग कभी सफलता की सीढ़ी नहीं चढ़ते.


सफलता पाना है तो कल पर टालने की आदत को आज ही
त्याग दें.


अपने कार्यों के लिए दूसरों पर निर्भर रहना, सफलता
के मार्ग में बाधा है.


समय का सदुपयोग न करना, सफलता से दूर ले जाता है.