करियर में तरक्की, कारोबार में वृद्धि और संकट से मुक्ति
पाने के लिए ज्योतिष में बुधवार के कुछ खास उपाय बताएं हैं.


धन के लेन-देन, शेयर बाजार या फिर कंसल्टेंसी का कोई
काम शुरू करने के लिए बुधवार का दिन अच्छा माना जाता है.


बुधवार के दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने वालों को शत्रु
बाधा परेशान नहीं करती, कचहरी के मामले सुलझते हैं.


कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत करना है तो बुधवार को
शिवलिंग पर हरे मूंग अर्पित करें.


आर्थिक तरक्की रुक गई है तो बुधवार के दिन ऋणहर्ता
गणेश स्तोत्र करना लाभदायी माना जाता है.


इस दिन गाय को हरा चारा खिलाना, गौशाला में दान
करने ग्रह दोष पीड़ा खत्म होती है.


इस दिन गणपति जी को दूर्वा और लड्‌डू का भोग लगाने
पर बुद्धि और विवेक की प्राप्त होती है ऐसी मान्यता है.


मकई, गेहूं, बाजरा, चावल, हरी सब्जी, हरे रंग के फल आदि चीजों
दान बुधवार को करने से सुख समृद्धि आती है.