मेष राशि के लिए दिन अच्छा रहेगा. कार्यस्थल और घर पर सभी काम संपन्न होंगे.



वृषभ राशि वालों के अंदर आत्मविश्वास देखने को मिलेगा. रुका धन मिलेगा.



मिथुन राशि वालों का परिवार में किसी बात को लेकर मतभेद उभरेगा.



कर्क राशि का समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. रोजगार में मनोवांछित सफलता मिलेगी.



सिंह राशि वाले क्रोध और जलन पर काबू रखें. जल्दबाजी में काम न करें.



कन्या वाले किसी नजदीकी सहयोगी के कारण परेशानी में पड़ सकते है, ध्यान रखें.



तुला राशि के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. धार्मिक कामों में समय व्यतीत करेंगे.



वृश्चिक राशि वाले लेन-देन में सावधानी बरतें. मकान-वाहन पर खर्च के योग बन रहे हैं.



धनु राशि को नौकरी, व्यवसाय में लेन-देन पर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी.



मकर राशि को आज आपको परिवार में किसी के प्रति अकारण क्रोध आ सकता है.



कुंभ राशि वाले किसी से अधिक बहस न करें. अपने काम पर पूरा फोकस रखें.



मीन राशि वाले महत्वाकांक्षा या काम पर दिशा की कमी महसूस कर सकते हैं.