चन्द्रमा 11th हाउस में होने से
बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी.


कार्यस्थल पर आपकी कार्यशैली की
नकल होगी और प्रशंसा भी मिलेगी.


नौकरीपेशा लोगों को नई तकनीक
अपनाकर कम समय में अधिक काम करना होगा.


सामाजिक स्तर पर सेवानिवृत्त
व्यक्ति आपका सहयोग करेंगे.


बढ़ते वजन को लेकर
आप चिंतित रहेंगे.


परिवार में नए सदस्य का
आगमन चेहरे पर खुशी लाएगा.


कारोबार स्थानांतरित करने के लिए सुबह 8:15‑10:15 या
दोपहर 1:15‑2:15 पर जगह देखना लाभदायक रहेगा.


व्यापारिक बैठक के लिए
यात्रा लाभप्रद सिद्ध होगी.


करियर पर एकाग्र रहें,
प्राथमिकताओं की अनदेखी न करें.