चंद्रमा के 9वें भाव में होने से
शुभ कार्यों में सफलता मिलेगी.


भाषा संबंधी रुकावट में किसी
का साथ मददगार साबित होगा.


साध्य, सर्वार्थ सिद्धि योग से ऑफिस में
स्मार्ट वर्क से पहचान बनेगी.


नौकरी में बदलाव संभव है,
जैसे एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर.


सामाजिक स्तर पर मदद
करने से प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.


छोटे भाई-बहनों की पढ़ाई में मदद
करनी होगी या ट्यूशन लगवानी चाहिए.


छात्र अपने क्षेत्र में
सफलता प्राप्त करेंगे.


पारिवारिक रिश्ते मधुर होंगे,
जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.


प्रेम और वैवाहिक जीवन
में प्यारभरे पल बिताएंगे.