चन्द्रमा 2वें हाउस में होने
से धन-निवेश करते से होगा लाभ.


वित्तीय मामलों
में दिन शुभ है.


आधिकारिक कार्यों को
लेकर की गई योजना सफल होगी.


व्यावहारिक सोच चुनौतियों से
निपटने में मदद करेगी, सकारात्मक विचार रखें.


प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी
कर रहे छात्रों को अधिक परिश्रम करना होगा.


पर्यावरण से जुड़ने के प्रयास
करने हैं, घर में बागवानी कर सकते हैं.


व्यापारिक दृष्टि से दिन शुभ है,
अचानक आर्थिक लाभ हो सकता है.


बड़े भाई के साथ संबंध
सुधारने का प्रयास करें.


हृदय और मधुमेह
रोगियों को दिक्कत हो सकती है.