गहरी नींद में लगभग हर व्यक्ति सपने देखता है.

स्वप्न शास्त्र मे अलग-अलग सपनों के अर्थ और संकेत बताए गए हैं.

जानें सपने में मरना देखना किस बात का संकेत होता है.

मरे हुए लोगों की मृत्यु सपने में देखना शुभ माना जाता है.

पूर्वजों की मृत्यु के सपने इच्छा पूरी होने का संकेत होते हैं.

बीमार व्यक्ति की मृत्यु सपने में देखना स्वास्थ्य सुधार का संकेत है.

परिवार या दोस्त आदि के मृत्यु का सपना देखना उनकी आयु वृद्धि का संकेत है.

लेकिन स्वयं की मृत्यु सपने में देखना शुभ नहीं होता है.

खुद की मृत्यु का सपना आपको सावधान रहने का संकेत देते हैं.