हिंदू पंचांग के अनुसार जल्द ही चैत माह की नवरात्रि शुरू होने वाली है



जो कि 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक की चलेंगी



ज्योतिष अनुसार कहा जा रहा है, कि ग्रहण के कारण कुछ राशियों पर बुरा असर पड़ेगा



आइए आपको इस विषय पर पूरी जानकारी बताते हैं



विज्ञान के अनुसार कहा जा रहा है, यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा



इसका मतलब यह है कि इस ग्रहण का सूतक काल भी भारत में मान्य नहीं होगा



मगर धार्मिक दृष्टि से यह सूर्य ग्रहण कुछ राशियों के लिए बुरा हो सकता है



आइए जानते हैं इस सूर्य ग्रहण का किन राशियों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है



इन राशियों में शामिल हैं, ये पांच राशियां मेष, धनु, कन्या वृश्चिक, कुंभ हैं



इन पांच राशि वालों को 1 महीने तक सावधान रहना है



धन संबंधी मामलों में दिक्कतें आ सकती हैं



इन राशियों के लोग चाहकर भी बचत नहीं कर पाएंगे