आचार्य चाणक्य जिन्होंने अपनी नीति से कई लोगों को राह दिखाई है



आइए आज जानते हैं, कि चाणक्य ने



कैसे बिना लड़े ही विजय प्राप्त करने की बात करी है



चाणक्‍य कहते हैं कि लोभ एक बहुत कारगर उपाय है



इससे हम किसी भी व्यक्ति को उसके ही जाल में उलझा सकते हैं



और उसको उसी के जाल में भ्रमित कर सकते हैं



इस बात का फायदा यह है, कि लड़ाई झगड़े के बिना भी बाजी आपके हाथ में होती है



और ऐसा करने से आप किसी की नजर में



बुरे नहीं बनते.