मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन



धार्मिक कार्य से जोड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा



आप पुण्य कार्यों में भी धन का कुछ हिस्सा लगा सकते हैं



आपको अपने मित्रों का पूरा साथ मिलेगा



आपको अपने कामों में जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा



मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे



यदि आपने बिजनेस के कामों को लेकर किसी से धन उधार लिया था



तो वह उसे आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे



आप अपने श्याम शौकत की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे.