माघ पूर्णिमा 12 फरवरी 2025 को है. ये मां
लक्ष्मी को प्रसन्न करने का श्रेष्ठ दिन है.


माघ पूर्णिमा पर घर के मेन गेट पर देसी घी का दीपक
जलाएं, इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं करती.


पितरों की शांति के लिए माघ पूर्णिमा की शाम नदी
में दीपदान करें.


पूर्णिमा के दिन प्रदोष काल में तुलसी के पास घी का
दीप जलाएं और विष्णु जी के मंत्रों का जाप करें.


कहते हैं इससे मां लक्ष्मी घर में वास करती है.
कहते हैं इससे मां लक्ष्मी घर में वास करती है.


माघ पूर्णिमा के दिन वट वृक्ष के नीचे दीपक प्रज्वलित
कर 7 बार परिक्रमा करनी चाहिए.


मान्यता है इससे पति को लंबी आयु का वरदान मिलता है.



माघ पूर्णिमा पर रात में मां लक्ष्मी की मूर्ति के सामने
घी का दीपक लगाएं और श्री सूक्त का पाठ करें.