काबा इस्लाम धर्म की सबसे पवित्र जगह है,
जो मक्का, सऊदी अरब में स्थित है.


हर साल लाखों मुस्लिम हज
के लिए मक्का-मदीना आते हैं.


काबा में लगे पत्थर तेज़ धूप में भी ठंडे रहते हैं,
जो चौंकाने वाला तथ्य है.


ये पत्थर ग्रीस के थासोस द्वीप से
मंगाए गए खास संगमरमर से बने हैं.


यह संगमरमर सूर्य की किरणों को
परावर्तित करता है, जिससे गर्म नहीं होता.


धार्मिक दृष्टि से यह स्थान हज
और उमराह यात्रा का मूल केंद्र है.


यह स्थान पंचतत्वों अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी और
आकाश के संतुलन को दर्शाता है.


मान्यता है कि, यह पृथ्वी का केंद्र बिंदु माना जाता है,
जिसे धरती की नाभि कहा गया है.


हजर ए असवद के स्वर्ग से आने के अलावा,
पैगंबर मुहम्मद (PBUH) की कई बातें इसकी पवित्रता को प्रमाणित करती हैं.


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह स्थान स्वर्ग से
धरती पर उतारी गई रौशनी और रहमत का केंद्र है.