अक्सर लोगों की लव लाइफ में टेंशन आ जाती है.



इसका कारण चार ग्रहों का कमजोर होना कारण हो सकता है.



शुक्र, गुरु, बुध और राहु के कारण दिक्कतें आ सकती हैं.



शुक्र, गुरु, बुध और राहु की शांति के उपाय करें.



रोजना सुबह सूर्य को जल चढ़ाएं



बढ़ते कलेश को शांत करने के लिए, गायत्री मंत्र का जाप करें.



शुक्रवार और पूर्णिमा व्रत रखना चाहिए.



कुंडली में पंचम और सप्तम भाव के कमजोर होने पर भी लव मैरिज में परेशानियां आ सकती हैं.



इन सभी उपाय को करने से लव लाइफ में दिक्कतों में सुधार आ सकता है,