चंद्रमा आपकी राशि में होने से
मन शांत और खुशहाल रहेगा.


बहरा योग से व्यापार में लाभ होने पर नई जगह पर
आउटलेट खोलने का विचार करें सुबह 7-8 और शाम 5-6 का समय शुभ है.


व्यवसाय में कार्यप्रणाली में बदलाव से
कर्मचारियों में उत्साह बढ़ेगा.


महिलाएं घर के कार्यों के कारण अपने हुनर को पूरी तरह नहीं
दिखा पा रही हैं लेकिन जल्द ही अच्छा अवसर मिलेगा.


सामाजिक और राजनीतिक मंचों पर
शब्दों पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा.


सीने में दर्द में कुछ राहत मिलेगी.



परिवार के साथ धार्मिक स्थान पर
जाने की योजना बन सकती है.


जीवनसाथी के साथ किसी काम में
व्यस्त रहेंगे समय अच्छा बीतेगा.


करियर में बड़े बदलाव
आपके पक्ष में हो सकते हैं.