हिंदू धर्म में शिव जी की पूजा का बड़ा महत्व है.



भोलेनाथ की पूजा करने से जीवन के सभी दुःख दूर होते हैं.



शिव जी की पूजा में उनकी पसंद का फूल चढ़ाना चाहिए.



आइए जानें शिव जी को कौन से फूल अति प्रिय है.



सोमवार या प्रदोष व्रत की पूजा में शिव जी को उनका अति प्रिय फूल कनेर अर्पित करें.



शमी के फूल शिवलिंग पर चढ़ाने से शिव जी प्रसन्न होते हैं.



पारिजात के फूल शिव जो को अति प्रिय है, उनकी पूजा यह जरूर चढ़ाएं.



शिव जी की पूजा में अपराजिता के फूल चढ़ाने से आर्थिक तंगी दूर होती है.



साथ ही भोलेनाथ की पूजा में चमेली का फूल अर्पित करने से धन लाभ होता है.



अलसी के फूल शिव जी को चढ़ाने से सभी पाप मिट जाते हैं.