हिंदू धर्म में पितृ पक्ष के दौरान मृत पूर्वजों का श्राद्ध करने की परंपरा है.



लेकिन अगर कोई पितृ पक्ष में श्राद्ध नहीं करता है तो क्या होगा.



पितरों की आत्मा की शांति के लिए उनके वंश द्वारा श्राद्ध किया जाना जरूरी है.



मान्यता है कि पितृ पक्ष में किए श्राद्ध से पितरों की आत्मा तृप्त होती है.



गरुड़ पुराण के अनुसार, श्राद्ध न करने पर पितृ दोष लग सकता है.



पितृ दोष होने से परिवार में सुख-शांति खत्म हो जाती है.



श्राद्ध न करने से व्यापार, संतान, धन आदि से जुड़ी समस्या रहती है.



इसलिए पितृ पक्ष के समय गया जी पूर्वजों का श्राद्ध करने का महत्व है.