शारदीय नवरात्रि मां दुर्गा के 9 रूपों की अराधना का उत्सव है.

नवरात्रि में लोग 9 दिनों का व्रत रखकर पूजा-पाठ करते हैं.

लेकिन इस बीच गलती से व्रत टूट जाए तो क्या करें.

सबसे पहले तो यह जान लें, हर गलती की क्षमा जरूर होती है.

गलती भूलवश नवरात्रि का व्रत टूट गया है तो परेशान न हों.

सबसे पहले मां के सामने हाथ जोड़ क्षमायाचना करें.

भूलवश व्रत टूट जाए तो मां के नाम का हवन कराने से दोष दूर होगा.

नवरात्रि में जिस दिन आपका व्रत टूटे, मां दुर्गा के उस स्वरूप की देवी से क्षमा मांगे.

साथ ही उस देवी के नाम के मंत्र और आरती के साथ विशेष पूजा करें.