शनि शिंगणापुर मंदिर महाराष्ट्र के
अहमदनगर जिले में स्थित है.


शनि देव की मूर्ति खुले
आसमान के नीचे स्थापित है.


यहां कोई गर्भगृह या छत नहीं है
– यह अनोखी परंपरा है.


गांव में घरों और दुकानों पर
दरवाजे या ताले नहीं लगाए जाते.


माना जाता है कि यहां चोरी नहीं
होती शनि देव खुद रक्षा करते हैं.


शनि देव की मूर्ति स्वयंभू
और काले पत्थर की है.


महिलाएं मूर्ति के पास नहीं जातीं,
केवल दूर से दर्शन करती हैं.


शनिवार के दिन विशेष भीड़
और पूजा का आयोजन होता है.


यह स्थान आस्था, चमत्कार और
न्याय का प्रतीक माना जाता है.


इसकी ख्याति भारत ही नहीं,
बल्कि विदेशों तक फैली हुई है.