काले कुत्ते का संबंध सबसे शक्तिशाली ग्रह
शनि से माना जाता है.


काले कुत्ते को भैरव जी का सेवक माना गया है.



कहते है कुत्ते के माध्यम से शनि देव आप तक अपनी
उपस्थिति के संकेत देते हैं.


दूध पीते हुए काले रंग का कुत्ता दिखाई दें तो ये शुभ
माना जाता है.


ज्योतिष शास्त्र में इसका अर्थ है कि जीवन में आने वाली
समस्या टल सकती है.


वहीं अगर सपने में काला कुत्ता खेलता हुआ दिखाई दे तो
इसे शनि देव की प्रसन्नता का संकेत माना जाता है.


ये घर में खुशहाली आने का संकेत है, साथ ही मानसिक
तनाव दूर होगा.


शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाना शुभ होता है.
इससे यमराज भी प्रसन्न होते हैं.