शनि जयंती 2025 का पर्व 27 मई को
ज्येष्ठ अमावस्या के दिन मनाया जाएगा.


इस दिन त्रिपुष्कर योग, सर्वार्थ सिद्धि योग
और मालव्य राजयोग जैसे शुभ योग बन रहे हैं.


शनि देव इस दिन मीन
राशि में विराजमान रहेंगे.


वृषभ राशि में सूर्य-बुध
की युति से बुधादित्य योग बनेगा.


यह दिन मंगलवार होने के कारण विशेष
फलदायी और दुर्लभ माना जा रहा है.


मेष, वृषभ, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर और कुंभ
राशि वालों पर शनि देव की विशेष कृपा रहेगी.


मेष राशि के लोगों को नौकरी-व्यापार
में लाभ और मान-सम्मान मिलेगा.


वृषभ राशि वालों को भाग्य
और कर्म का साथ मिल सकता है.


तुला राशि के जातकों को भौतिक
सुख व संतान सुख मिल सकता है.


मकर राशि के लिए यह दिन बहुत
शुभ है क्योंकि शनि उनका स्वामी है.


सिंह, कन्या और मीन राशि के जातकों
को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.


शनि पूजा करने से दु:ख-दर्द से मुक्ति
और जीवन में स्थिरता मिल सकती है.