शनि जयंती का पर्व साल 2025 में 27 मई, मंगलवार के दिन मनाया जाएगा.



सूर्य देव और माता छाया के पुत्र शनि देव का जन्म



ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि पर हुआ था.



इस दिन कुछ चीजों का दान आपके जीवन में चल रही मुश्किलों का अंत कर सकता है.



काले तिल का दान शनि जयंती के दिन करें जिंदगी में सुख और समृद्धि लाता है.



काली उड़द की दाल दान शनि जयंती के दिन दान करने से पैसों के जुड़ी परेशानी दूर होती है.



शनि जयंती के दिन सरसों के तेल का दान करने से हेल्थ से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं.



शनि जयंती पर काले जूते या चप्पल का दान करना शुभ माना जाता है.



शनि जयंती के दिन लोहे का दान करना शुभ होता है.