2025 में सबसे बड़ा गोचर शनि का होगा. शनि को
न्याय का देवता माना गया है.


शनि जब राशि परिवर्तन करते हैं तो कुछ राशियों पर साढ़ेसाती
और ढैय्या शुरू होती है और कुछ को इससे मुक्ति मिलती है.


इस साल 29 मार्च 2025 को शनि मीन राशि में
गोचर करने वाले हैं.


शनि के मीन राशि में जाते ही मकर राशि वालों की साढ़ेसाती
समाप्त हो जाएगी.


वहीं शनि के राशि परिवर्तन से मेष राशि वालों पर साढ़ेसाती
शुरू होगी.


शनि की साढ़ेसाती साढ़े सात साल तक परेशान करती है. इस
दौरान व्यक्ति शारीरिक, आर्थिक, मानसिक संकट झेलता है.


साढ़ेसाती के दौरान शनि व्यक्ति के कर्मों का फल देते हैं. यही
वजह है कि साढ़ेसाती के अशुभ परिणाम बहुत घातक होते हैं.


शनि जिस राशि में होते है उस राशि के अलावा एक ऊपर और
एक नीचे वाली राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव रहता है.