ज्योतिषीय विश्लेषण के अनुसार, पाकिस्तान इस समय
भारत का प्रमुख दुश्मन है और गंभीर संकट में फंसा हुआ है.
29 मार्च 2025 से शुरू हुई शनि की साढ़े साती.
नीच का मंगल पाकिस्तान की
सैन्य रणनीतियों को विफल कर रहा है.
पाकिस्तान की कुंडली में शुक्र
मारकेश बनकर संकट ला रहा है.
भारत की कुंडली में शुक्र शुभ है,
जिससे भारत की स्थिति मजबूत है.
8 मई 2025 को पाकिस्तान के ड्रोन
और मिसाइल हमले से तनाव चरम पर पहुंच गया.
भारत ने कूटनीतिक और सैन्य
दोनों मोर्चों पर सख्त जवाब दिया है.
आसिम मुनीर की शपथ के
समय शनि-चंद्रमा विष योग बना था.
13-23 मई और 6-9 जून का समय
मुनीर के लिए अशुभ बताया गया है.
भारत की कुंडली में शनि साहस
और आत्मबल दे रहा है.
ग्रहों की स्थिति संकेत दे रही है कि
पाकिस्तान गंभीर संकट में फंस चुका है.