साल 2025 में बुद्ध पूर्णिमा का पर्व 12 मई, सोमवार को मनाया जाएगा.



वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है.



इस दिन भगवान विष्णु जी के 9वें अवतार भगवान बुद्ध की जयंती मनाई जाती है.



इस पर्व को हिंदू और बौद्ध धर्म का एक बड़ा पर्व माना गया है.



बुद्ध पूर्णिमा के दिन घर में तुलसी का पौधा लाएं.



तुलसी का पौधा उत्तर (North), उत्तर पूर्व (North East), में लगाएं, ऐसा करने से घर में सुख शांति आती है.



इस दिन तुलसी पर पीला कपड़ा बांधें और तिजोरी के स्थान पर रख दें.



ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है.



पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो इस दिन तुलसी के 11 पत्ते तोड़ कर लाल कपड़े में बांध कर घर की चौखट पर लगाएं.