पंचांग के मुताबिक 11 मई 2025 को वैशाख शुक्ल की चतुर्दशी तिथि रहेगी.
11 मई 2025 का दिन पर्व-त्योहार और ग्रह-गोचर की दृष्टि से खास रहेगा.
आइये जानते हैं रविवार 11 मई 2025 को आखिर क्या है?
11 मई 2025 को नरसिंह जयंती का पर्व मनाया जाएगा.
भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए विष्णु जी ने नरसिंह अवतार लिया.
भगवान नरसिंह आधे सिंह और आधे मानव रूप में प्रकट हुए थे.
इसी के साथ 11 मई को शनि और राहु की मीन राशि में युति भी होगी.
ज्योतिष के अनुसार मीन में शनि-राहु के आने से पिशाच योग का निर्माण होगा.