शनिवार का दिन शनि देव की आराधना करने के लिए उपयुक्त माना गया है.



शनि देव को अगर आप कोई भी फूल अर्पित करना चाहते हैं तो



नीले फूल या आक के फूल ही अर्पित करें.



यह फूल शनि देव को अति प्रिय हैं.



शनिवार के दिन आक के फूल चढ़ाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.



जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती या शनि की ढैय्या चल रही हो



शनिवार के दिन 7 आक के फूल शनि मंदिर में जाकर उन्हें चढ़ाएं



आक के फूल को शनिदेव के चरणों में अर्पित कर दें.



इस उपाय को करने से शनि देव की कृपा अपने भक्तों पर बनी रहती है.