शनि देव कर्मफलदाता और न्याय के देवता हैं.



और शनि देव हमेशा व्यक्ति के कर्मों के हिसाब से ही फल देते हैं.



पर क्या आप जानते हैं, इस राशि के ऊपर शनि देव हमेशा ही मेहरबान रहते हैं.



आइए आपको उसी शनि के बारे में बताते हैं, जो शनि देव को अति प्रिय है.



शनि देव को तुला राशि सबसे ज्यादा प्रिय है.



तुला राशि के लोगों को साढ़ेसाती और ढैय्या



जब तक परेशान नहीं करती, जब तक व्यक्ति की कुंडली



में अन्य ग्रहों की स्थिति खराब न हो.



शनि देव, तुला राशि के लोगों की तरक्की और बढ़ोतरी में विशेष योगदान देते हैं.



तुला राशि के लोग, जीवन में शनि देव के विशेष आशीर्वाद से



हमेशा सुख और मान-सम्मान को हासिल करते हैं