ज्योतिष शास्त्र में सबसे क्रूर शनिदेव को कहा गया है.



क्योंकि शनिदेव कर्मफल दाता हैं और कर्मों के हिसाब से फल देते हैं.



आइए जानते हैं, ऐसे ही 5 मंत्र जिनसे हम शनिदेव के दोष से मुक्ति पा सकते हैं



शनि बीज मंत्र, ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।



सामान्य मंत्र, ॐ शं शनैश्चराय नमः।



शनि महामंत्र, ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम।, छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम॥



शनि का पौराणिक मंत्र, ऊँ ह्रिं नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम।, छाया मार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्।।



शनि का वैदिक मंत्र, ऊँ शन्नोदेवीर-भिष्टयऽआपो भवन्तु पीतये शंय्योरभिस्त्रवन्तुनः।



शनिदेव के इन प्रभावशाली मंत्रो से हम शनि दोष से मुक्ति पा सकते हैं.