चन्द्रमा 6वें हाउस में होने से
पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा.


परिवार के साथ
वाद-विवाद से बचें.


सामाजिक स्तर पर दिन
जोखिम भरा हो सकता है.


अपच की समस्या हो
सकती है जंक फूड से बचें.


कार्यस्थल पर दिन अच्छा रहेगा,
कार्यों को बेहतर तरीके से करेंगे.


नौकरीपेशा लोगों को
सकारात्मक सोच रखनी होगी.


कलाकार, खिलाड़ी और छात्र
अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.


कड़ी मेहनत और स्मार्ट वर्क से
व्यवसाय में बेहतर परिणाम मिलेंगे.


रिश्तेदारों से मिलने और समय
बिताने का अवसर मिल सकता है.